मुख्यमंत्री ने वर्चुअली माध्यम एस अनुविभागीय कार्यालय बकावण्ड एवं तहसील करपावण्ड का किया शुभारंभ*

  • प्रशासनिक सुविधा से लोगों को करीब लाने की पहल*
  • जगदलपुर, 20 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रविवार को महासमुंद जिले से पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की जंयती ‘सदभावना दिवस’ के अवसर पर राज्य में 13 अनुविभाग और 18 तहसीलें वर्चुअल शुभारंभ किया। बस्तर जिले में बकावण्ड अनुविभाग एवं करपावण्ड को तहसील  कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
  • नवगठित अनुविभाग एवं तहसील के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। छत्तीसगढ़ शासन ने सार्वजनिक सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए नवगठित अनुविभाग(राजस्व) एवं तहसील का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के बीच पारदर्शिता के माध्यम से विश्वास हासिल करना ही छत्तीसगढ़ शासन का मुख्य लक्ष्य है। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन का विकेंद्रीकरण कर रही है। साथ ही  अनुविभाग एवं तहसील के शुरू होने से लोगों के समय की बचत होगी।  इस अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों लाभान्वित हुए और राजीव युवा मितान क्लबों और ग्राम पंचायतों को मिली परब सम्मान निधि की राशि का अंतरण किया गया।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!