जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने कलेक्टर ने दिलाई ग्रामीणों को भरोसा

संवाददाता – अंजना मांझी

नारायणपुर – आज कलेक्टर अजीत वसन्त ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं की सुनवाई की, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

प्राप्त आवेदनों में सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा रामदई उसेण्डी द्वारा द्वितीय श्रेणी निर्माण कार्य को निरस्त होने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बोरपाल द्वारा चबुतरा, बाथरूम एवं सोलर लाईट हेतु, तुलाराम यादव द्वारा नक्सल पीड़ित होने से सहायता राशि और नौकरी दिलाने, मालक परिवहन के अध्यक्ष द्वारा अंजरेल खदान में बाहार के गाड़ियों को न लगाये जाने, वार्ड क्रमांक 6 बखरूपारा निवासी श्री तिरेश पटेल ने ओरछा के रीपा में पेकिंग कार्य का भुगतान दिलाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा के असद रिजवी ने कार्य स्थल परिवर्तन करने, ग्राम पंचायत तारागांव अंतर्गत ग्राम बड़कानार के निवासियों द्वारा

नये स्वीकृत शाला भवन को पक्के भवन बनाने, ग्राम पंचायत कंदाड़ी के ग्रामवासियों ने बालक आश्रम कुरूशनार में पदस्थ सहायक शिक्षक सविता यादव को प्रधान अध्यापक के पद पर यथावत रखने, कुरूशनार में मेन रोड से गौशाला तक सीसी सड़क बनाने और ग्राम छोटेडोंगर के धनेश्वरी मांझी द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!