पिपरछेड़ी रोड का हाल बद से बदत्तर लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार, अधिकारी देते है गोलमोल जवाब

खिलेश साहू / धमतरी : जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर भखारा रोड पर कुरमातराई से पहले बाए तरफ स्थित ग्राम पिपरछेडी की सड़क का हाल बद से बदतर हो गई है,जो की वर्षो से खराब है लेकिन इसकी सुध लेने वाले कोई नही है, जिसमे लोग स्कूल,कॉलेज सहित रोजमर्रा कार्य के लिए धमतरी सहित अन्य जगह आना जाना रहता है, इसमें अक्सर दुर्घटना का शिकार भी हो जाते है ,यह प्रधानमंत्री सड़क है,इस विषय पर विभाग के अधिकारी से बात करने पर हमेशा सेंक्शन के लिए गया है,बोलकर बात टाल देते है,और गोल मोटोल जवाब दिया जाता है गांव के नागरिक भागवत साहू, बाल्मीक देशमुख,गोवर्धन साहु,ललित सिन्हा,दिनेश देशमुख, केशव देशमुख,अलख साहू, धन्नू सिन्हा, ईश्वर साहू, सहित सरपंच संतोष हिरवानी का कहना है कि शासन, प्रशासन द्वारा हमारे गांव के लोगों को इस हालत में रहने पर मजबूर कर दिए हैं, जिससे हम बहुत परेशान हैं,यदि हमारी समस्या दूर नही हुई,तो आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!