संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए हर वोटर को मतदान में हिस्सा लेना बेहद जरुरी है। समाजसेवी खिलेश साहू और प्रेस क्लब भखारा के कोषाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार के लालच या नशा आदि के प्रभाव के तहत वोट ना डालें बल्कि सोच समझ कर सही उम्मीदवार को चुने ताकि हम अपनी पसंद की सरकार बना सकें। अगर हम घर से निकल कर मतदान केंद्र में वोट डालने जाएंगे, तभी हम अपनी पसंद की सरकार बना सकते हैं। मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। अगर हम वोट का सही उपयोग करेगे तो सही नेता चुन सकते हैं। हर मतदाता अपने संविधानिक अधिकार को समझें और 26 अप्रैल को अपना वोट जरूर डालने जाएं ताकि 100 फीसदी मतदान से लोकतंत्र का सही स्वरुप बन सके। इस लिए मेरी हर मतदाता से अपील है कि हमें अपनी वोट का सही उपयोग करना चाहिए। यह भी ध्यान रखना चाहिए जिस भी पार्टी व नेता को वोट डाले उसकी साफ सुधरी व इमानदार छवि हो। साहू ने आगे कहा कि राष्ट्रनिर्माण के लिए मतदान करना जरुरी है, स्वयं मतदान करने के साथ-साथ हमें अन्य लोगो को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान के माध्यम से हमें अपनी इच्छा के अनुसार जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार प्राप्त हुआ है। इसलिए 26 अप्रैल को हर काम छोड़कर पहले लोकतंत्र के इस महाकुंभ में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग दें।मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है,मतदान कर अपनी सरकार खुद चुने वोट करना हर किसी का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। ऐसे में हमें अपनी भारतीय नागरिकता का सम्मान करते हुए इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वोट जरूर करें। मेरी अपील है कि हर नागरिक जो वोट देने लायक है व जिसका वोटर कार्ड है वे सभी मतदान जरूर करें व अपनी सरकार को खुद चुनें।विकास करवाने वाले उम्मीदवार को वोट देंगे वोट डालकर सक्षम प्रतिनिधि को चुनने मतदान का दिन आने वाला है। गाँवों में इसको लेकर जागरूकता भी देखने को मिल रही है। ऐसे में शत प्रतिशत मतदान के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें। हम लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं। इस देश में हमें अपनी मर्जी का नेतृत्व चुनने की आजादी है। हम अपने अनुसार अपने पसंद के प्रतिनधि को चुन सकते हैं। हम अपने विवेक से ऐसे व्यक्ति को चुन कर सत्ता में बिठा सकते हैं जो देश व प्रदेश के विकास के लिए काम करे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS