संवाददाता – अमर यादव
मस्तुरी । छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड द्वारा 30.60. लागत से 2014 में निर्मित शहीद वीर नारायण सिंह बहुउद्देशीय कृषक सेवा केंद्र मस्तूरी (कृषि विभाग) वर्षों से संचालित हो रही है भवन की स्थिति कैसी है की वहां कार्यरत कर्मचारियों को डर लगा रहता है क्योंकि बारिश के चलते कही कोई घटना घटित ना हो जाए इस भवन को निर्माण किए हुए मात्र नौ 10 वर्ष हुए हैं।
लेकिन रखरखाव के अभाव में समय से पहले चारो तरफ से नीव में अनेक जगह दरारें आ गई हैं और बाथरूम का स्थिति और भयानक है जोकि पूर्ण रूप से जर्जर हालत में है विभागीय अधिकारियों द्वारा इसकी मौखिक रूप से शिकायत की गई थी जिस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। जिला सभापति राजेश्वर भार्गव ने कहा की मैं इस भवन के सुधार एवं रखरखाव के लिए आगामी जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में इस महत्वपूर्ण भवन के लिए सुधार कार्य के लिए प्रस्ताव लाकर मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कराने की कोशिश करूंगा।
मंडी उपाध्यक्ष जयरामनगर संतोष दुबे
जयराम नगर मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन किसानों के हित में काम कर रही है मस्तूरी कृषक केंद्र सिर्फ 9 10 वर्षों में अगर जर्जर हो गई हो तो यह सिर्फ ठेकेदार के गलती एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण ही दोषी है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जयराम नगर के गोदाम भवन भी जर्जर हो गई है उसे जांच करवा कर निर्माणकर्ता के उपर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कृषि अधिकारी ए के आहिरे ने कहा कि किसान कृषक केंद्र 2014 में निर्मित होने के कारण काफी जर्जर हो गई है उसे मरम्मत कार्य के लिए प्रस्तावित किया जाना है जिसे हमने जिला सभापति राजेश्वर भार्गव एवं उच्च अधिकारियों से रख रखाव एवं मरम्मत के लिए मांग की है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS