कांकेर :- गुरुवार 29 फरवरी को चारामा के एसबीआई में डेढ़ लाख रुपये की उठाईगिरी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । विकास देवांगन पिता बिहारी देवांगन के कैरी बैग से स्टेट बैंक चारामा में डेढ लाख रुपये की चोरी करने वाले आरोपियों को धमतरी जिले के भखारा थाना की पुलिस ने पहले ही और अन्य मामलों में गिरफ्तार कर लिया है । जिसकी आर0एम0 के माध्यम से सूचना मिलने पर थाना भखारा जिला धमतरी से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि थाना भखारा के अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 379,34 भादवि में गिरफ्तार आरोपी संजय गौरिया एवं फिरोज गोंड़ के द्वारा गुरुवार 29 फरवरी 2024 को एसबीआई चारामा में भी डेढ़ लाख रुपये की चोरी किया गया था । जिसे चोरों ने आपस में बंटवारा कर लिया था । जिनका मेमोरेन्डम कथन के आधार पर दोनो आरोपियों से चोरी किये गए रकम में से 20 हजार रुपये को भी बरामद किया गया । शेष रकम अन्य आरोपी राजू गौरिया निवासी ग्राम राखी चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा के पास होना बताने पर प्रकरण के मुख्य आरोपी राजू गौरीया को ग्राम दामापुर में दबिश देकर पकड़ा गया । आरोपी राजू गौरीया से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन ग्लैमर मोटरसाइकिल बिना नंबर एवं चोरी की रकम नगद 1 लाख 11 हजार 300 सौ रूपए को गवाहों के समक्ष 12 मार्च 2024 को बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी राजू गौरीया पिता लालजी गौरीया उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम राखी जोगा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा को माननीय न्यायालय कांकेर मे पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चारामा उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु कुलदीप बंजारे,उप निरीक्षक प्रेम शंकर ठाकुर,आलोक सुबोध,सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव,आरक्षक मंगलेश्वर वटटी,अनिल जैन एवं बीरेन्द्र नेताम का योगदान रहा ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS