मुकेश जैन । कांकेर : जिले के ग्राम पंचायत हाराडुला स्थित महानदी एनीकेट से गेट चोरी की चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद सीजी फर्स्ट न्यूज की रिपोर्टिंग ने बड़ा असर दिखाया है। रिपोर्ट सामने आते ही जल संसाधन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनीकेट के सभी चोरी हुए गेट बदल दिए। अब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और ग्रामीणों को पीने के पानी और सिंचाई के लिए राहत मिलने लगी है।
चोरी के पीछे थी रेत माफिया की साजिश
जांच में सामने आया है कि यह कोई साधारण चोरी नहीं थी, बल्कि रेत माफियाओं की एक सुनियोजित साजिश थी। उनका मकसद जलस्तर को जानबूझकर गिराना था, ताकि नदी के तल से मशीनों के जरिए अवैध रेत उत्खनन किया जा सके। हर गेट का वजन करीब 0.25 टन होता है और कुल 48 गेट लगे हुए हैं। गेटों के हटने से पानी का बहाव अनियंत्रित हो गया था।
पिछले दो वर्षों से लगातार हो रही घटनाएं
यह पहला मौका नहीं है। बीते दो वर्षों में ऐसी चार से पाँच घटनाएं हो चुकी हैं। गर्मियों के मौसम में रेत माफिया बार-बार इसी तरह गेट हटाकर अवैध उत्खनन को अंजाम देते रहे हैं। इस बार भी जैसे ही जल स्तर गिरा, जल संसाधन और ईएडएम विभाग की टीम ने जांच की और चोरी की पुष्टि की।
सीजी फर्स्ट न्यूज की रिपोर्ट बनी बदलाव की वजह
सीजी फर्स्ट न्यूज की ग्राउंड रिपोर्टिंग और जनहित में उठाए गए मुद्दे के बाद प्रशासन ने न सिर्फ गेटों की मरम्मत करवाई, बल्कि नई सामग्री से मजबूत गेट भी लगाए। सभी गेट अब पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, जिससे जल संग्रहण बेहतर हो रहा है।
ग्रामीणों को मिली राहत, बढ़ा जलस्तर
गेट मरम्मत के बाद जल स्तर में सुधार आया है। हाराडुला सहित आस-पास के गांवों को पीने के पानी, सिंचाई और निस्तारी कार्यों में राहत मिली है। इससे खेती-किसानी को भी फायदा पहुंचेगा और जल संरक्षण को बल मिलेगा।
जनता ने सराहा सीजी फर्स्ट न्यूज का प्रयास
स्थानीय ग्रामीणों ने सीजी फर्स्ट न्यूज की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह खबर समय पर नहीं उठाई जाती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया ने क्षेत्र को बड़ी राहत दी है।
एनीकेट की पूरी मरम्मत कर दी गई है और सभी गेटों को सुरक्षित रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे अब जल संग्रहण बेहतर तरीके से हो रहा है ।
एस.डी.ओ. राजेश पैकरा
Live Cricket Info