संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी -: आज़ादी के अमृतकाल में देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन देश भर में हुआ उसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश भर से शहीद हुए सैनिकों के ग्राम से मिट्टी इकट्ठा कर दिल्ली में बने अमृतवाटिका को विकसित करने में उपयोग किया जाएगा, जिसमें धमतरी के 94 गांवों से आई मिट्टी के कलशों का पूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंचों, सचिवों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में हुआ एवं वसुधावन्दन करते हुए वृक्षारोपण भी किया गया।
जनपद के सभागृह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कहा देश का प्रत्येक नागरिक अपने देश के वीर सैनिकों को बड़े गर्व के साथ देखता है, हमारे देश की मिट्टी का अपना विशेष महत्व है और उस भूमि का महत्व और बढ़ जाता है जहाँ से भारत माँ की सेवा करने वाले सैनिक जन्म लेते हैं,और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह भाव की देश के एक एक शहीद के गांव की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृतवाटिका में शिलाफ़लम स्थापित हो तो उसमें शहीद सैनिक के गांव की मिट्टी भी समाहित हो और वास्तव में शहीदों के गांव की मिट्टी से बन रही अमृत वाटिका भारत की समृद्ध विरासत पर हमें गर्व करने की प्रेरणा देगी। वहीं सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा मातृभूमि के लिए बलिदान हुए सभी वीर सपूतों को नमन है जिनकी वजह से देश आजाद हुआ जिनके बलिदानों से देश आज सुरक्षित है माँ भारती की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों का देश सदा ऋणी रहेगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश गोलछा ने कहा नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने देश की सेवा करने वाले सैनिकों के प्रति अपने विशेष भाव हमेशा दिखाए हैं चाहे दिवाली के पर्व को हर वर्ष सैनिकों के बीच मनाना हो या राष्ट्र रक्षा में उन्हें स्वतंत्र रूप से कम करने देने की बात हो,पूरे देशवासियों के मन में आज देश के सैनिकों के प्रति विशेष भाव है और मेरा देश मेरा माटी का यह कार्यक्रम देश के सैनिकों के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने के भाव का कार्यक्रम है।
उक्त अवसर पर श्यामा साहू, विजय साहू,उमेश साहू,खूबलाल ध्रुव,दमयंतिन साहू,अवनेंद्र साहू,पूर्णिमा बनपेला,जागेश्वरी साहू, रुपाली ध्रुव, अनिता यादव,जय हिंदूजा,सूरज शर्मा,देवेश अग्रवाल,निप्पी सिंग, अमरसिंह पटेल, कमलेश यदु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS