खिलेश साहू/धमतरी – जिले के सिर्री पुल के पास नहर में मिली अज्ञात लाश की गुत्थी को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया। 22 वर्षीय किशोर साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटने की नीयत से किशोर की बेरहमी से हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था।
घटना का खुलासा:
09 अक्टूबर 2024 को सिर्री रोड पर बड़े नहर के पानी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना बिरेझर पुलिस चौकी को मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की पहचान ग्राम कण्डेल निवासी किशोर साहू (पिता-चंद्रहास साहू) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि किशोर की हत्या की गई थी, क्योंकि उसके दोनों हाथ पीछे से और दोनों पैर बंधे हुए पाए गए थे।
जांच की प्रक्रिया:
पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और किशोर के परिवार के सदस्यों और दोस्तों से पूछताछ की। इस दौरान यह पता चला कि किशोर को आखिरी बार ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ देखा गया था। पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया।
हत्या की वजह और तरीके का खुलासा:
पूछताछ में मुकेश ने बताया कि घटना के दिन वह किशोर और उसके अन्य दोस्तों के साथ शराब पीने गया था। किशोर अधिक शराब के नशे में था, जिससे मुकेश ने उसके नए मोबाइल और मोटरसाइकिल पर कब्जा करने की योजना बनाई। उसने किशोर को मोटरसाइकिल पर बैठाया और गागरा की ओर ले गया। रास्ते में, जब किशोर नशे की वजह से मोटरसाइकिल से गिर गया, तो मुकेश ने उसे उठा कर पीछे बैठाया और उसकी हत्या करने का इरादा बना लिया।
मुकेश ने किशोर को नहर के पास ले जाकर उसके दोनों हाथ और पैर बांध दिए, फिर उसे नहर के पानी में डुबोकर मार डाला। हत्या के बाद, उसने किशोर का मोबाइल फोन बेच दिया और मोटरसाइकिल को अपने घर में छुपा दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मुकेश की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम गागरा से किशोर की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच में पुलिस की सायबर टीम और बिरेझर चौकी प्रभारी चंद्रकांत साहू सहित अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस टीम का विशेष योगदान:
इस त्वरित कार्रवाई में सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्र.आर. देवेंद राजपूत, लोकेश नेताम, आर. मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, मनोज साहू, गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
इस तरह की मुस्तैदी से पुलिस ने न केवल मामले को सुलझाया, बल्कि मृतक के परिवार को जल्द न्याय दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS