बालोद : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अमृततुल्य चाय दुकान के संचालक विवेक पाटीदार पर काम करने वाली एक युवती ने दैहिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2)(एन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, युवती कुछ महीनों से अमृततुल्य चाय दुकान में काम कर रही थी। इसी दौरान दुकान संचालक विवेक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, आरोपी ने युवती के साथ संबंध बनाते हुए उसकी वीडियो भी बना ली और उसे ब्लैकमेल कर बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद, विवेक ने युवती को काम से भी हटा दिया, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बालोद के एडीशनल एसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि पीड़िता के बयान और शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विवेक पाटीदार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS