राजनितिक षडयंत्र जो पुरी तरह उनके लोकप्रियता पर इल्जाम लगाए गए थे सब फीके पड़े ,जनपद सदस्य राजेश साहू की हुई जीत

संवाददाता – मोहन निषाद

जेवरतला :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला डौंडीलोहारा विकास खंड जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत जवरतला जिस क्षेत्र से राजेश साहू ने अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि के तहत राजनीति की शुरुआत की व अपने अथक मेहनत व मिलनसार व्यवहार से जनपद का चुनाव जीतकर जनपद सदस्य बनकर डौंडीलोहारा जनपद पंचायत में अपनी जगह सुनिश्चित किया व विकास के नींव बनाकर अपने पथ पर चलते गए व सतत मेहनत व लगन से गांव जवरतला में स्वच्छता अभियान के तहत प्रथम शुरुआत कर अपने कार्य को अंजाम दिया पर राजनीतिक समीकरण में उनके विरोधियों ने मतभेद व मनभेद की निति अपनाकर षडयंत्र रचकर गांव में शराब पिकर युवा लड़को के साथ गांव के नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की मनगढ़त कहानी बनाकर राजनीतिक दुश्मनों ने जाति समीकरण की लड़कियों के द्वारा पास्को एक्ट की धारा लगाई गई व राजेश साहू जनपद सदस्य के साथ तीन लड़को को भी जेल जानी पड़ीं व जमानत पर रिहाई होकर राजेश साहू जनपद सदस्य ने इस पीढ़ा को सहते अपने राजनीतिक जनपद के पद की गरिमा को बनाए रखने व विकास की ऐसी ऐतिहासिक रचनात्मक कार्य करवाए की विरोधी भी उनके काम की प्रशंसा करते नही रहते,,जवरतला में यात्री प्रतीक्षालय जो छत्तीसगढ़ में रोल माडल बना व ग्राम टटेंगा भरदा में बिन्देशवरी बघेल पार्क जो आज जिला में चर्चा का विषय है जिस जगह खंडहर व विरानी छाई रहती थी आज उस जगह ऐसा नजारा है की पार्क की सुंदरता व क्षेत्र वासियों की भीड़ लोगों को रोजगार व ऐसा पर्यटन स्थल बना की जिस पर कोई कल्पना नहीं की थी यह जनपद सदस्य राजेश साहू की दृढ़ निश्चय उनकी मेहनत लगन व दूर दृष्टि का परिणाम है की पुरे बालोद जिला में जनपद के क्षेत्र में जनपद सदस्य क्या कर सकता है वह कर दिखाया व वर्षो की राजनीतिक षडयंत्र की लड़ाई में कल अदालत ने जनपद सदस्य राजेश साहू व तीन अन्य युवकों को बाइज्जत बरी किया गया व सच्चाई की जीत हुई व अदालत ने राजेश साहू के साथ भोलेश साहू,विकास साहू, दुर्जन साहू को भी बरी किया व इस सच्चाई की लड़ाई में जीत के बाद ग्राम जवरतला में मिठाई बांटी गई व फटाके फोड़े गए व राजेश साहू जनपद सदस्य पर लगाए गए राजनितिक षडयंत्र जो पुरी तरह उनके लोकप्रियता पर इल्जाम लगाए गए थे सब फीके पड़े

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!