कांकेर :- जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरौद का है जहां छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के ऊपर बेड टच व प्रताड़ित का आरोप लगाया गया था , इसके बाद सीजी फर्स्ट न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था , और प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार गोटे को निलंबित किया गया, हालांकि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड चारामा नियत किया है व निलंबन अवधि में इन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी
विद्यार्थियों के द्वारा लगाया गया था आरोप
विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य के ऊपर आरोप लगाते था कि अशोक कुमार गोटे , प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विज्ञान संकाय के अध्ययन के दौरान बालिकाओं के साथ ठीक से व्यवहार नहीं करते है । छोटी – छोटी गलतियों पर मारने – पीटने पर उतारू हो जाते हैं । जिसके कारण बालिकाओं में डर बना हुआ है। जिसके चलते विद्यार्थी अब विद्यालय पढ़ने नहीं जा रहे हैं । साथ ही साथ विद्यार्थियों के साथ प्रभारी प्राचार्य द्वारा ठीक से व्यवहार नहीं किया जाता है, उन्हें उपनाम जैसे नचकार आदि नाम से पुकारा जाता है।
वही जब इस मामले की जानकारी वरिष्ठ नागरिक व पालको को मिलते ही उचित कार्यवाही के लिए कांकेर जिलाधीश निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर व जिला शिक्षाअधिकारी को ग्रामीणों ने पत्र सोपा था ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS