गुरुर मे नहीं थम रहा ढाबो पर शराब परोसने का सिलसिला..

बालोद /गुरुर :- छलकते जाम और राह के हर मोड़ पर मयखानो के नाम से प्रसिद्धि पा चुके गुरुर का जलवा अब भी बरकरार है जी हां हम बात कर रहे हैं बालोद जिले के गुरुर तहसील कि जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 930 शहर के बीचो-बीच गुरुर शहर को दो भागों में बाटते हुए निकलती है जिसके चलते इसकी एक और विशेषता है इसकी शुरुआत ढाबो से और अंत ढाबो से होती है, पिछले दिनो ही मिडिया ने धनौरा के एक ढाबे के खिलाफ खबरें लिखी जिसके चलते कुछ दिनों तक आंसिक रूप से उस ढाबे को बंद रखा गया था, किन्तु उक्त ढाबे से ही लगे हुए एक ढाबे मे यही काम जोरो से जारी हैं, जारी था,और जारी रहेगा,

क्योंकि गुरुर पुलिस अमला कुम्भकरणीय नींद मे हैं या फिर लक्ष्मी जी की कृपा से प्रसन्न है और जिले का एक मात्र अधिकार रखने वाला धन कुबेर आबकारी विभाग स्वयं अपना पता ढूंढने मे व्यस्त हैं, खैर बाते जो भी हो पर मदिरा के प्रेमियों को जिस तरह से ये सुविधाएं ढाबा रूपी मयखाने पहुंचा रहे हैं इन्हे देखकर लगता हैं लगता हैं मानो इनकी तादाद कुछ ही दिनों मे कुकुरमुत्तो कि तरह बढ़ते ही चले जायेंगी, क्योंकि इन पर नियंत्रण किसी का नहीं,रही बात कार्यवाही और विभागो कि! सब व्यवस्था के अधीन हैं वे भी जानते हैं बाते हैं बातो का क्या बस लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे, हम इस खबर के साथ ही एक विडिओ भी डाल रहे हैं जहाँ पर आप देख सकते हैं कि बिना किसी भय के प्रशासन का खुल्लम खुल्ला मज़ाक बनाते हुए छतीसगढ़ ढाबा के संचालक के द्वारा शराब परोसी और बैठकर पीने कि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो कि छत्तीसगढ़ शासन के नियमों का उलंघन हैं!


क्या कहते हैं नियम :- सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

अगर कोई अपराधी उपद्रव करता है, तो जुर्माना 10,000 रुपये तक हो सकता है और तीन महीने की जेल हो सकती है.

अवैध शराब बेचने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई की जाती है.

पहली बार अवैध शराब के मामले में 500 रुपये तक का जुर्माना और एक साल की सज़ा हो सकती है.

दूसरी बार अवैध शराब के मामले में गिरफ्तारी होने पर दो महीने से दो साल तक की सज़ा और 10 हज़ार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

शराबबंदी कानून के तहत, किसी जगह पर शराब या नशीले पदार्थ पीने या शराब के नशे में पकड़े जाने पर पांच साल तक की सज़ा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

Philip chako
Author: Philip chako

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!