संवाददाता -अशोक जैन
कांकेर जिले के कोकानपुर में शाला प्रवेश उत्सव एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत किए, कांकेर विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल सॉरी हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर, वीरेश ठाकुर बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य , हेम नारायण गंजबल्ला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर , रोमनाथ जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर, डीसाकुंतला साहू जनपद पंचायत सदस्य कांकेर, माधुरी के सरपंच ग्राम पंचायत कोकानपुर अनिल यादव उप सरपंच , भुवन जैन जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर, दीपक ठाकुर खंड शिक्षा अधिकारी ,माखन सिंह ग्राम पटेल नारायण जैन वरिष्ठ नागरिक , नारद यादव अध्यक्ष गोठान कोकानपुर समस्त पंच ग्राम पंचायत कोकानपुर

परिचार्य चंद्रशेखर महाल्दार , आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत कोकानपुर की शासकीय हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया, वही छात्र छात्राओं को पाठ्यपुस्तक वितरण भी किया गया ,कांकेर विधायक शिशुपाल सॉरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की हितेषी है, शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर बढ़ती ही जा रही है, बालिकाओं के लिए विशेष शिक्षा की व्यवस्था की गई है, ताकि बालिकाएं अच्छे शिक्षा पाकर दो परिवारों को जोड़ने में कारागार साबित होगी , आत्मविश्वास के साथ अपनी जीवन निर्वाह सुख में होगी ,गरीब से गरीब वर्ग के बच्चे अच्छे शिक्षा पाकर आत्मनिर्भर हो रहे हैं ,सरकार की मंशा है कि हर गरीब परिवार की अच्छे शिक्षा पाकर अच्छे पदों में पहुंचकर अपने परिवार वह देश का नाम रोशन कर रहे हैं, , कांकेर विधायक के हाथों से सम्मानित हुए वंदना जैन, ,,,,,, साइकल मिलते ही बालिकाओं की चेहरे में आई मुस्कान, अब बालिकाओं को स्कूल आने जाने में सुविधा होगी ,, समय पर स्कूल पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी,,,, अच्छे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे अपने स्कूल गांव वा कांकेर जिला साथ साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगे,,,,,,
सी जी फर्स्ट न्यूज़ संवाददाता अशोक जैन

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS