कांकेर :- चारामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के प्राथमिक शाला भवन के जीर्णोद्धार कार्य के कुछ ही दिनो के बाद छत से प्लास्टर गिरने की शिकायत मिलने के बाद सीजी फर्स्ट न्यूज़ सीजी फर्स्ट न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था । जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा खबर पर संज्ञान लेकर गंभीरता दिखाते हुए उक्त मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जनपद पंचायत चारामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा शुक्रवार 26 जुलाई को 3 सदस्यों की टीम गठित की गई है । टीम के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष सोमवार 29 जुलाई को मामले की जांच करने के उपरांत उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दिया गया है । फिलहाल ग्रामीण जांच दल की जांच से संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं उन्होने शाला भवन मरम्मत के मामले में दोषियों को बचाते हुए प्रतिवेदन तैयार करने का आरोप लगाया है । और बच्चों से संबंधित गंभीर मामले होने के कारण ग्रामीण निष्पक्ष जांच के लिये जिला कलेक्टर से मिलने की बात कह रहे हैं ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS