कांकेर :- जिले के, चारामा विकास खंड का ग्राम पंचायत भानपुरी आश्रित ग्राम मुधोवा ग्राम के ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की योजना का लाभ इन ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है,
पानी टंकी ठेकेदार ने पूरी तरह से कार्य नहीं किया ,अधूरे कार्य कर छोड़ दी गई है ,जिससे घरों में नल कनेक्शन का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है, गांव में पानी की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है ,
सीजी फर्स्ट न्यूज़ की पड़ताल से यह खुलासा हुआ है कि नल जल योजना की तहत वर्ष 2018-19 मे शासन के द्वारा लगभग 35 से 40लाख रुपए की राशि प्राप्त होने के बाद भी ठेकेदार व पीएची विभाग के उच्च अधिकारी की लापरवाही के चलते आज भी पानी टंकी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है
खंडहर में तब्दील हुआ पानी टंकी सुध लेने वाला कोई नहीं , सरकारी पैसों की जमकर की बंदरबाट,,
आप जानकर हैरान हो जाएंगे की जो पानी टंकी पर पानी ही नहीं है तो भानपुरी से मुडधोवा तक पाइपलाइन का विस्तार लाखों रुपए।की लागत की पाइप बिछाई गई है ,, ठेकेदार व विभागीय अधिकारी इंजीनियर हो गया मालामाल ,जेसीबी के माध्यम से रात में ही खोदकर डाली गई पाइप,जो आज तक
इन ग्रामीणों के घरों में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंची, वही वर्ष 2022, 23,24 में शासन के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत फिर आ गया
नए कारनामा करने का खजाना ,लगभग 80 लख रुपए शासन के द्वारा स्वीकृत होने के बाद भी फिर ठेकेदार व विभाग के अधिकारी पानी टंकी के निर्माण व नए कनेक्शन घरों तक पहुंचाने के काम कागज के पन्नों पर ही पूर्ण की गई है, पड़ताल से यहां सामने आया है कि, गांव की ग्रामीणों की सपना प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है घर-घर अमृत शुद्ध जल पहुंचने की योजना है , करोड रुपए की राशि स्वीकृत होने के बाद भी धरातल पर नजर नहीं आ रही है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जो है पलीता लगाने में लगे हुए हैं ,गांव की ग्रामीणों के सपनो को चुरचूर करने में लगे हुए हैं,
,आज भी अधूरा पड़ा हुआ है, गांव के भोले भाले ग्रामीणों को शासन का योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है ,
गांव के ग्रामीण विष्णु कोराम तिलक मरकाम ,कचरू पटेल जागेश्वर मरकाम ,उमाशंकर सिन्हा तामेश्वर सिन्हा ने कहा है कि अब तक हमारे ग्राम पंचायत के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए शासन के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हम ग्रामीणों को एक-एक बूंद पानी के लिए आज भी भटकना पड़ रहा है,, नल जल योजना के बाद शासन के नए-नए योजना अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने की योजना बनाई जाती है, पर यह योजना धरातल पर नजर नहीं आ रही है, जल जीवन मिशन का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है,
वही ग्राम पंचायत भानपुरी दोनों गांव की बात कही जाए तो सोलर पंप का निर्माण भी पूर्ण रूप से अभी तक नहीं की गई है,
लाखों रुपए की सोलर पैनल लगने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रही है,
भानपुरी – 3
मुडधोवा – 3=6
इस मामले को लेकर क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि व अधिकारी,,,,
सरपंच आनंद मरकाम ने कहा है कि शासन के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना का लाभ गांव की ग्रामीणों को मिलनी चाहिए आज भी पानी टंकी का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाई है,,, शासन का योजना का लाभ ग्रामीणों जल्द ही मिलनी चाहिए,
गली में खोदे गए गड्ढे को जल्द ही मरमत कराई जाए,
2. कांकेर पीएचई एसडीओ राजेश हिरकनेय ने कहा है कि जल जीवन जल जीवन मिशन योजना के द्वारा पाइपलाइन कनेक्शन घर-घर पहुंचने का कार्य किया जा रहा है अगर कोई ग्रामीणों की घरों में कनेक्शन रुका हुआ है ,तो उसे जल्द ही कराई जाएगी,
ग्राम पंचायत भानपुरी जनसंख्या
890,
मुडधोवा,778=1668
परिवार घर की संख्या, भानपुरी,250
मुडधोवा,179=429

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS