सक्ती :- हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण बच्चों से भरी बस नहर में पलट गई। स्कूल बस में करीब 18 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह हादसा हसौद के हैपी पब्लिक स्कूल की बस का है, जिसमें ड्राइवर शॉर्टकट के चक्कर में नदी के एनीकट (छोटे पुल) से बस को ले जा रहा था। पिसौद के पास ड्राइवर का नियंत्रण खोने से बस सीधे नहर में जा गिरी। हादसे के वक्त नहर के पास मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और बस में फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे।
एक बच्चे को मामूली चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच जारी है। बच्चों के सुरक्षित होने से सबने राहत की सांस ली है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS