छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले के चुह्कीमार जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना में बिजली के टूटे तारों की वजह से तीन हाथियों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बड़ा हाथी, एक युवा हाथी और एक नन्हा हाथी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
घटना घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के जंगल के बीच हुई, जहां बिछाए गए 11 केवी के बिजली के तार टूटकर जमीन पर गिर गए थे। इसके चलते तीनों हाथी करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। जिला वन अधिकारी (DFO) भी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं, और जांच कार्य में तेजी लाई जा रही है।
वन विभाग की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस तरह की घटनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए वन विभाग और बिजली विभाग के बीच बेहतर तालमेल और सुरक्षा इंतजामों पर भी जोर दिया जा रहा है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS