हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

पथरिया :- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दर्दनाक हादसे में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के पथरिया रोड पर हुई, जहां चार लोग लाइट झालर लगाने का काम कर रहे थे।

हादसे का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार, चारों लोग लिफ्टर सीढ़ी लेकर सड़क किनारे झालर लाइट लगाने का काम कर रहे थे। अनुराज पेट्रोल पंप के सामने से गुजरते वक्त उनकी लिफ्टर सीढ़ी अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से टकरा गई। इस संपर्क से तेज करंट फैल गया, और चारों व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।

मौके पर मची अफरा-तफरी

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी और घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

इस घटना ने पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा मानकों के पालन पर जोर देने की आवश्यकता को देखते हुए आगे की कार्रवाई करेगी।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!