Throwback : जब एक शो के वक्त स्टेज पर फूट फूटकर रोने लगे थे सुशांत सिंह राजपतू, जानिए क्यों?

सुशांत सिंह राजपतू

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) शुरुआत से ही एक इमोशनल व्यक्ति थे, जहां उन्हें हमने कई बार इमोशनल होते हुए देखा था. एक्टर महज 16 के साथ थे, जब उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई. जहां इस डांस परफॉर्ममेंस के दौरन एक्टर फूट फूटकर रोने लगते हैं.

बीते साल 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह सिर्फ 34 साल के थे जब उन्होंने मौत को गले लगाया. सुशांत सिंह राजपूत तो अब अपने फैंस के बीच नहीं हैं, लेकिन अपने पीछे वह खुद से जुड़े कई ऐसे लम्हें छोड़ गए हैं, जिन्हें आज भी उनके फैंस याद करते रहते हैं. आज ऐसा ही एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो यह बताता है कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां के कितने करीब थे.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत जब महज 16 साल के थे, तब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था. अपने मां के जाने का गम सुशांत कभी भी अपने दिल से नहीं निकाल पाए. एक बार कुछ ऐसा हुआ कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां को यादकर एक शो के स्टेज पर ही फूट फूटकर रोने लगे थे. यह बात है साल 2011 की, जब सुशांत ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग लिया था. इस शो के एपिसोड के दौरान सुशांत ने अपनी ड्रांस परफोर्मेंस अपनी मां को डेडिकेट की थी.

सुशांत का यह परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर काफी वायरल और लोकप्रिय हुआ था. अपनी इस डांस परफोर्मेंस से सुशांत ने हर किसी को भावुक कर दिया था. वीडियो में सुशांत को यह कहते हुए सुना जा सकता है- छोटी सी छोटी चीजें, जो मैं करता था, वो बहुत खुश हो जाती थीं. आज अगर वो होतीं तो बहुत खुश होतीं. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मां को ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म रंग दे बसंती के गाने लुका छुपी बहुत हुई पर अपना डांस परफोर्मेंस दिया था. हाफ मिनट के परफोर्मेंस के बाद सुशांत अपनी मां को याद करते हुए यह कहने लगते हैं कि उनकी मां अपने बेटे के लिए जो सपना देखती थी, वह पूरा हो गया है, लेकिन वह देखने के लिए उनकी मां यहां नहीं हैं.

इस परफॉर्मेंस के बाद सुशांत सिंह राजपूत टूट जाते हैं और स्टेज पर ही रोने लगते हैं. इसके बाद उस समय सुशांत की जो गर्लफ्रेंड थीं यानी अंकिता लोखंडे तुरंत स्टेज पर पहुंचती हैं और उन्हें गले लगा लेती है. सुशांत का ये परफोर्मेंस देखकर हर कोई भावुक हो जाता है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!