संवाददाता – खिलेश साहू
कुरुद :- टिकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागाँव उ कुरुद के द्वारा मजदूर भैयो माताओ को तिलक श्रीफल और गमछा भेट कर सम्मान किया टिकेश साहू ने बतलाया की नवागाँव में लगातार रोज़गार उन्मुख कार्य किए जा रहे है जैसे भी मजदूर के हाथो में दो पैसा आये जिससे उनके घर और परिवार की स्थिति में सुधार हों आयें में विद्धि हों गर्मी को ध्यान में रखते हुए जल सरक्षण उनके बहाव पर रोकथाम और पर्यावरण पर ध्यान सभी मजदूरो से आग्रह किया की एक पेड़ जरुर लगाये और उनका देख रेख करे कार्यक्रम में समय लाल कँवर उपसरपंच, खेमन कँवर रोज़गार सहायक,राजेंद्र कँवर पंच, भागी कंवर, मोहन साहू ,युगल किशोर यादव ,हुलसी साहु,शकुंतला मानिकपुरी, तेजकुमारी,केशरी ध्रुव ,विश्वास कंवर, तीज कंवर, योगेश्वरी साहू ,उषा साहू ,राम बाई कंवर,चम्पा कँवर आदि सभी उपस्थित रहें ।


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS