Today news :- कलेक्टर ने किया पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कांकेर का निरीक्षण

KANKER कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कांकेर का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के पुराने भवन के जीर्णोद्धार कार्य जैसे छत ढलाई का कार्य, पुराना प्लास्टर उखाड़कर नया प्लास्टर कार्य, टाईल्स फीटिंग कार्य, शौचालय एवं बाथरूम रिपेयरिंग, खिड़की-दरवाजा नया लगाने कार्य का अवलोकन किया। इसके अलावा वर्ष 2021-22 में छात्रावास भवन में विद्युत मरम्मत कार्य तथा अतिरिक्त कक्ष का छत मरम्मत, रंगाई-पुताई खिड़की-दरवाजा मरम्मत कार्य और सीलिंग मरम्मत कार्य तथा वर्ष 2022-23 में छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष में विद्युतीकरण कार्य, सेप्टिक टैंक निर्माणाधीन कार्य का भी जायजा लिया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शौचालय का मरम्मत कार्य में अनियमितता पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों के द्वारा पुस्तकालय, बोर खनन और गेट निर्माण एवं फर्नीचर संबंधी कार्य करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, मंडल संयोजक सुरेश लहरिया, छात्रावास अधीक्षक उमाशंकर सलाम, सब इंजीनियर रमेश ठाकुर मौजूद थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!