Today News :- निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन रोकने के निर्देश

KANKER NEWSC :- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा वर्ष 2020-21 में स्वीकृत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण नहीं करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश समय-सीमा की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिये गये हैं। उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के स्वीकृत उपरांत नियमानुसार 02 माह के भीतर संबंधित एजेंसियों को कार्य पूर्ण कराए जाने तथा समय-समय पर समीक्षा बैठक में लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। किंतु उक्त कार्य को आज तक पूर्ण नहीं किए जाने पर जिले के 28 ग्राम पंचायत सचिवों को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण वेतन रोकने का आदेश दिया गया है, जिसमें अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चंगोड़ी, हिमोड़ा, मासबरस, हिन्दुबिनापाल, गोडबिनापाल, अर्रा, बड़ेपिंजोड़ी, कानागांव, टिमनार शामिल है। इसी प्रकार दुर्गुकोंदल विकासखंड के ग्राम पंचायत ओटेकसा, गोड़पाल, चउरगांव, गुदुम1, पंचागी1, तराई घोटिया, हानपतरी, सिवनी (गोयदा), बरहेली तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ईरादाह, मोदे, कोकड़ी, साल्हेभाट, कुरूष्टिकुर, किरगोली (मुरडोंगरी), आतुरगांव, मुरागांव एक, मरकाटोला तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम चांदीपुर के सचिव का वेतन रोकने के निर्देष दिया गया है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!