KANKER:-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज सिंगारभाट स्थित न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के निर्माणाधीन भवन परिसर का निरीक्षण किया। इस परिसर में 88 परिवारों के लिए आवासीय भवन बनाया जा रहा है, जिसमें एफ टाइप के एक, जी टाइप के 17, एच टाइप के 38 और आई टाइप के 32 आवासीय परिसर निर्माणाधीन है, जिसका कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सत्र एवं जिला न्यायाधीश योगेश पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज, एसडीएम धनंजय नेताम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. मरकाम सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।https://youtu.be/xOTN9NnOuF4

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 75