कांकेर :- महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज अंचल के सभी शिवालयों में विशेष रूप से पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है ।हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है आज के दिन शिव जी के भक्त मंदिरों में जाकर शिवलिंग का दूध दही तेल व जल से अभिषेक कर शिव जी के प्रिय बेलपत्र बेल के फल व धतूरे के फूल सहित हलवा खीर पुड़ी का प्रसाद चढ़ाते हैं ।
धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र की चढ़ोत्तरी से शिव जी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं ।नगर के सभी मंदिरों में आज सुबह से ही पूजा अर्चना व शिव जी के दर्शन के लिए भीड़ देखी जा रही है ।
नगर के ब्लॉक कॉलोनी व वर्तमान विधायक निवास के समीप स्थित शिव मंदिर का निर्माण व नई शिवलिंग की प्रतिमा की स्थापना श्रावण मास में ही भानुप्रतापपुर विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज सिंग मंडावी जी ने करवाया था ।विधायक जी भगवान शिव जी के बहुत बड़े साधक माने जाते थे
शिवजी पर उनकी बहुत ही ज्यादा आस्था थी आज महाशिवरात्रि का पर्व है और अब मनोज मंडावी जी हमारे बीच नहीं हैं उनके समर्थक व श्रद्धालु शिव मंदिर जाकर भगवान श्री शिवजी से आशीर्वाद ले कर दिवंगत विधायक जी को भी याद करते हुए भावुक से नजर आ रहे हैं ।लेकिन वर्तमान विधायक व स्व. मनोज मंडावी जी की धर्मपत्नि श्रीमति सावित्री मंडावी जी सुबह से ही मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में जुटी हुई हैं ।उन्होनें नगर के लोगों से मंदिर पहुंचकर शिवपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है ।
वहीं महाशिवरात्रि पूजा अर्चना के पश्चात नगर के लोगों के लिए प्रसाद स्वरुप भंडारे की व्यवस्था की गई है ।साथ ही इस अवसर पर भगवान शिव जी से सभी की सुख समृद्धि प्रदान करने की कामना करते हुए नगर के लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS