Bilaspur NEWS :- महिलाओं ने अपना अपना मत मंच को आगे बढ़ाने के लिए रखा गया एवं महिला सशक्ति मंच के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के चर्चा किए गए महिला सशक्ति मंच का तीसरा वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कोन्नहेर गार्डन में केक काटकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया इसमें उपस्थित
महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति उपाध्यक्ष सरिता गंधर्व वार्ड अध्यक्ष प्रणिता रजक कार्यकारिणी अध्यक्ष सुशीला रजक उपाध्यक्ष ललिता गढ़वाल अन्नपूर्णा ध्रुव शिव कुमारी सोनी संध्या सूर्यवंशी आरती निषाद मीना सारथी मनीषा श्रीवास हिमांशी प्रजापति महिला सशक्ति मंच के मार्गदर्शक श्याम मूरत कौशिक जी प्रतीक तिवारी जी शुभम प्रजापति एवं सदस्यगण उपस्थित रहे

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 18