विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भभूमकाल शहीद स्मृति दिवस ग्राम सौतपुर में भतरा समाज ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर कश्यप एवं परगना अध्यक्ष अर्जुन कश्यप के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में शहीद जकरकन भतरा शहीद माधो भतरा शहीद बुद्धु भतरा के परिवार उपस्थित रहे।
भारी उत्साह में सौतपुर के लोग बाजा गाजा के साथ देवी देवता का सम्मान करते हुए लोग उमड़ पड़े कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम के प्रमुख देव भैरम बाबा जोहिया माता बोहरिया माता परदेसीन माता की सेवा अर्जी कर परिवार को शाॅल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया वीर शहीद माधो भतरा के जन्म स्थल ग्राम सौतपुर होने के कारण परिवार एवं आसपास के लोग उत्साहित में रहे।
वीर शहीद जकरकन भतरा का जन्म स्थान छोटे देवड़ा वीर शहीद बुद्धु बत्रा का जन्म स्थान कचनार इसी प्रकार ग्राम पाहुरबेल नरावंड के वीर शहीदों के परिवार का पता नहीं चल पाया है सर्व आदिवासी समाज निरंतर खोजने का प्रयास कर रहा है अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर शहीद गुंडाधुर के सहयोगी हैं जिन्हें कारावास में रखकर फांसी दिया गया ।सौतपुर माटी में जन्में माधो भतरा के कई किवदंतियां लोगों के मुंह में मुंह से सुनने मिलता है सर्व आदिवासी समाज निरंतर 13 फरवरी को इन शहीदों के जन्म ग्राम में कार्यक्रम आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है । विगत 2 वर्ष में वीर शहीद जकरकन भतरा के जन्म स्थल छोटे देवड़ा में मनाया गया तब से शहीद जकरकन को लोग जाने लगे और प्रशासन भी जाना इसी कारण आज बकावंड महाविद्यालय का नाम जकरकन भतरा के नाम से किया गया छोटे देवड़ा के मेन चौक का नाम भी इनके नाम से किया गया है
इसी प्रकार भविष्य में और भी जगहों का नाम रखा जाएगा इस कार्यक्रम में भतरा समाज के संभागीय अध्यक्ष रतन कश्यप संरक्षक धीरनाथ बघेल सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष दयानाथ कश्यप कार्यकारिणी अध्यक्ष दुर्जन कश्यप जिला उपाध्यक्ष ललित कश्यप मानसाय मौर्य भतरा समाज सचिव बलदेव कश्यप कश्यप ग्राम सरपंच उपसरपंच शोभाराम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS