उत्तर बस्तर कांकेर :- 27 जनवरी 2023 – गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर इलेवन और नागरिक इलेवन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में दोपहर 03 बजे से कलेक्टर इलेवन एवं नागरिक इलेवन के मध्य क्रिकेट मैच रखा गया, जिसमें कलेक्टर इलेवन के कप्तान डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं नागरिक इलेवन के कप्तान राजेश शर्मा थे नागरिक इलेवन पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया कलेक्टर इलेवन के ओपनर बल्लेबाज डीआईजी श्री बालाजी राव एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा दोनों ने मिलकर पारी को 10 रनों तक पहुंचाया। कलेक्टर इलेवन टीम से सबसे अधिक 23 रन दिनेश ठाकुर ने बनाया और कलेक्टर इलेवन की टीम 10 ओवर में 74 ही रन बना पाई।
द्वितीय पाली में नागरिक इलेवन की ओर से सबसे अधिक अंकित खटवानी ने एवं राजेश शर्मा ने रन बनाया नागरिक इलेवन 34 रन ही बना पाई कलेक्टर इलेवन ने यह मैच 40 रन से जीता।
विजेता एवं उपविजेता टीम को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा शील्ड एवं व्यक्तिगत इनाम देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच डीआईजी बालाजी राव को चुना गया। इसी प्रकार बेस्ट बॉलर रक्षित निरीक्षक मोहसिन खान को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन दिनेश ठाकुर एवं बेस्ट फील्डर अपर कलेक्टर एस अहिरवार को चुना गया। मैच के अंपायर एसडीएम धनंजय नेताम एवं राजेश सिंह देव, स्कोरर नवीन सिन्हा, वजीद खान। मैच में कमेंट्री संजीत श्रीवास्तव एवं कुशलानंद गजबल्ला ने किया मैच का संपादन खेल अधिकारी आबिद खान द्वारा किया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS