4वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ग्राम पंचायतों में जल संचय के महत्वपूर्ण संसाधनों के निर्माण के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के किनारे सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने और उसके प्रति जागरूकता लाने हेतु राज्य शासन के निर्देषानुसार जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल के मार्गदर्षन में जिले के 150 अमृत सरोवरों के तट पर ग्राम पंचायत के सरपंचों और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस को उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कांकेर जिले में 150 अमृत सरोवर तैयार किए जा रहे हैं। बड़े क्षेत्रफल के तालाबों का उन्नयन भी किया जा रहा है। जन-जागरूकता के साथ जल संचय को लेकर हर ग्रामीण को जागरूक करने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के 150 से ज्यादा सरोवरों के तट पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहरा कर लोगां में जन जागरूकता लाने की अभियान चलाया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS