कांकेर :- कारगिल विजय दिवस 25वें वर्ष के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर सहित पुलिस अधिकारियों, पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा कारगिल युद्ध में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले 527 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने देश की सुरक्षा में अपनी शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में तैनात जवान विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी. ई.ओ. सुमित अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर सहित सैनिक कल्याण बोर्ड के कैप्टन संजय शुक्ला के अलावा एनएसएस एवं एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों के द्वारा शहीद स्मारक पर गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही बाइक रैली को कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया, जो शहर के घड़ी चौक में जाकर समाप्त हुई। रैली के बाद कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों की स्मृति में वृक्षारोपण करने नागरिकों को पौधै वितरित किए गए।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS