संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा :- लोकसभा आदर्श आचरण संहिता हटने के उपरांत नगर पंचायत खरोरा के सामान्य सभा का सामान्य सम्मेलन बुधवार को अनिल सोनी अध्यक्ष, नगर पंचायत खरोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें सभा की शुरूवात निकाय में नव पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर का स्वागत कर किया गया, सभी परिषद पदाधिकारियों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा परिषद बैठक को लेकर की गई तैयारी की प्रशंसा की गई, तत्पश्चात नगर विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर निर्णय लिया गया.
जिसमें प्रमुख रूप से नगर के हृदय स्थल पं. दीनदयाल चौक में 100 फीट ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराये जाने का निर्णय पारित किया गया है साथ ही परिषद का उक्त बैठक नगर विकास के अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर अहम था, परिषद द्वारा नगर में अटल चौक निर्माण, हाई मास्क लाईट स्थापना, ट्यूबलर पोल स्थापना, पं. दीनदयाल चौक का सौंदर्याकरण, पालिका बाजार निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, खेल मैदान उन्नयन, शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण, नवीन कार्यालय भवन निर्माण, गुरूवार साप्ताहिक बाजार का व्यवस्थापन, वृक्षारोपण किये जाने के साथ-साथ नगर में हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही किये जाने संबंधी 23 महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा नगर विकास को लेकर लाये गये सभी विषयों पर एक स्वर में सहमति प्रदान की गई। नगर पंचायत परिषद द्वारा लिये गये निर्णय से नगर के सभी वर्गों को लाभ प्राप्त होगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS