थाना कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा बाईक चोरी करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर हिरासत में लेकर भेजा गया रिमांड पर

संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- प्रार्थी द्वारा दिनाँक 17.06.24 को अपने स्प्लेण्डर प्लस मो० सा० क्र.CG-24-L- 3403 कीमती करीबन 20,000/-
रूपये को रात्रि करीब 10:00 बजे न्यू लक्ष्मीनगर बाम्बे गैरेज के पीछे डॉक बंगला वार्ड,घर के सामने खड़ीं किया था,जिसको दिनांक 18.06.24 के सुबह उठकर देखा तो मो०सा० खड़ी किये स्थान पर नहीं था जिसका आस पास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटीकोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आस पास के लोगों से पूछताछ एवं आस पास के सीसीटीवी एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर लगाया गया था जिसके आधार पर लगातार धमतरी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नया बस स्टैण्ड के आस पास मो०सा० बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं की सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी रवाना होकर नया बस स्टैण्ड धमतरी पहुंचे जहाँ दो व्यक्ति मो० सा० बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते मिले जिसे गवाहों के साथ घेराबंदी कर पुछताछ करने पर अपना नाम 01 गजेन्द्र बांधे उम्र 19 वर्ष एवं 02 रूपेन्द्र कुमार उम्र 21 वर्ष जिन्हें गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर दोनो एक ही मोहल्ले अटल आवास विवेकानंद नगर के रहने वाले है दोनो एक दूसरे को अच्छे से जानना पहचानना तथा दोनों ने मिलकर प्लान बनाया कि मो०सा० चोरी कर उसे बेचकर पैसा कमायेंगे सोचकर दोनों दिनांक 17.06.24 को रात्रि में मो०सा० चोरी करने न्यू लक्ष्मीनगर बाम्बे गैरेज के पीछे डाल बंगला वार्ड में एक घर के सामने एक स्प्लेण्डर प्लस मो०सा० क्र० CG-24-L-3403 खड़ी थी जिसे अपने पास रखे मास्टर की लगाने पर मो०सा० चालू हो गया जिसे चोरी कर ले गये थे।
चोरी किये होण्डा स्प्लेंडर प्लस मो०सा० क्र० CG-24-L-3403 को आरोपीगण के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्र के गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है।
आरोपीगण के विरुद्ध थाना सिटीकोतवाली में अपराध क्र.186/24धारा 379, 34 भादवि० के तहत अपराध कायम कर,आरोपीगण को आज दिनाँक 21.06.24 के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी-:
01 गजेन्द्र बांधे पिता प्रकाश बांधे उम्र 19 वर्ष डाक बंगला वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी,

02 रूपेन्द्र कुमार पिता रंजित कुमार उम्र 21 वर्ष ग्राम जैसाकर्रा भाठापारा थाना चारामा जिला कांकेर हॉल अटल आवास विवेकानंद नगर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में पूर्व में भी चोरी के अपराधिक रिकॉर्ड हैं-: अपराध क्र. 340/23 धारा 457,380 भादवि.अप०क्र.420/23 धारा 379 भादवि.अप०क्र.
39/24 धारा 379 भादवि. अप०क्र.162/24 धारा 379 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.शरद ताम्रकार,
प्रआर.गोपी चंद्राकर,आरक्षक रूपेश रजक अंशुल राव,चन्दर सिंह, डायमन यादव एवं सायबर टीम से प्रआर.देवेंद्र राजपूत,लोकेश नेताम,आर. विकास द्विवेदी, आनंद कटकवार,योगेश नाग,विरेंद्र सोनकर,मुकेश मिश्रा, युवराज ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!