संवाददाता – रमेश टंडन
अंतागढ़ – ग्राम कुहपारा चंगोड़ी (संकुल केंद्र नागरबेड़ा-02) में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्यामा पटावी और सरपंच रतोती कोमरा के करकमलों से हुआ।
प्रतियोगिता में 6 प्राथमिक शालाओं के 161 और 2 माध्यमिक शालाओं के 84 बच्चों ने हिस्सा लिया। पहले दिन का शुभारंभ बुजुर्ग दौड़ के साथ हुआ। इसके बाद बच्चों के लिए 80 मीटर, 100 मीटर, और 200 मीटर दौड़, आलू दौड़, बोरा दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो और रिंग फेंक जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया राम जैन, भाजपा महामंत्री मनोहर यादव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रानू राम मंडावी, एसटी मोर्चा अध्यक्ष रैज राम नरेटी, मीडिया प्रभारी विक्रम भंडारी और रमेश टंडन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सरपंच रतोती कोमरा, समस्त वार्ड पंच, उपसरपंच, संकुल प्राचार्य ललित कुमार बघेल, संकुल समन्वयक चित्र कुमार साहू, उच्च श्रेणी शिक्षक महेश कुमार मंडावी, मानू राम मंडावी, संतोषी कुंजाम, सुबोध कवाची, टूमन लाल साहू, नागेश कुमेटी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन में समस्त ग्रामीणजन और अतिथियों का सहयोग सराहनीय रहा, जिसने इसे सफल और यादगार बना दिया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS