बोरी गांव संकुल के सेवानिवृत्ति दो शिक्षकों का हुआ भाव भीनी विदाई



*बकावंड-* बकावंड विकासखंड के बोरीगांव संकुल अंतर्गत पदस्थ शिक्षक श्री मेघनाथ प्रसाद जोशी प्राथमिक शाला बोरीगांव एवं श्री जगन्नाथ कश्यप प्राथमिक शाला करंजी का माह- मार्च 2024 में सेवानिवृत्ति है।
          इसी तारतम्य में संकुल केंद्र बोरीगांव के समस्त शिक्षक एवं ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम पंचायत बोरीगांव के प्राथमिक शालाओं में उत्कृष्ट सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत हुए शिक्षकों को दिनांक 5. 3. 2024 को सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया। इसी उपलक्ष मे संकुल स्तर पर न्योता भोज कार्यक्रम भी रखा गया, स्कूली बच्चे इसका भरपुर आनंद उठाये।साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी गई, साथ ही सेवानिवृत्त दोनों शिक्षकों को नम आंखों से विदाई दी गई। दोनों शिक्षक को ग्रामीण जनों के साथ उनके गृह ग्राम मटनार एवं कोसमी मे शिक्षक साथियो एवं ग्रामीणों के द्वारा बाजा मोहरी के साथ नाच गाना करते हुए घर तक पहुँचाया गया।

      जिसमे संकुल प्राचार्य श्री लछिमनाथ गोयल, संकुल समन्वयक श्री अनंत राम देवांगन, बोरीगांव सरपंच श्री सोनसिंग कश्यप, उपसरपंच श्री मोती चंद्राककर, शिक्षक श्री सुबर्धन श्री शत्रुघन कश्यप, रूबेद्र कश्यप, एस. एन. सिदार, नीलाराम कश्यप, गुप्तेश्वर कश्यप, राकेश उइके,एवं संकुल के समस्त शिक्षक स्टाफ, एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!