चारामा पुलिस आपरेशन मुस्कान के तहत कुल 36 गुम इंसानों को किया परिजनों के सुपुर्द

चारामा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में आपरेशन मुस्कान के तहत थाना चारामा में वर्ष 2024 में अलग अलग परिजनो की रिेपोर्ट पर कुल 43 गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज किया गया। जिनमें 30 महिला, 08 पुरूष एवं नाबालिक बालिका 04 एवं 01 बालक शामिल है
जिनका चारामा पुलिस द्वारा जांच के दौरान पता साजी कर 43 गुम इंसान के मामलों में से कुल 36 गुमशुदा जिनमें 24 महिला,07 पुरूष , नाबालिक बालिका 04, नाबालिक बालक 01 को बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया है जिसमें 01 गुमशुदा के परिजनों ने डाक के माध्यम से 13 माह से गुम महिला की सूचना दिया गया था जिस पर भी चारामा पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल गुम इंसान कायम कर हर संभव प्रयास कर बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया जो वर्तमान में अपने परिजनों के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रही है इसी प्रकार 01 अन्य गुमशुदा बालिका को हिमाचल प्रदेश में होना पता चलने पर परिजनों को थाना बुलाया गया तथा परिजनों के समक्ष विडियो कालिंग से बात कराया गया 03 माह से परेशान परिजन ने जब विडियों कालिंग के माध्यम से अपने बेटी से बात किया तो भाव विभोर होकर और चारामा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया , इसी तरह अन्य गुम बालक बालिका एवं गुमइंसान पुरूष एंव महिलाओं को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है तथा शेष बचे 07 गुम इंसानों का पता साजी हेतु जिला ईश्तहार एवं शोसल मिडीया में भी प्रचार प्रसान किया गया है चारामा पुलिस द्वारा गुम इंसानों का पता तलाश का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही उनको दस्तायाब किया जायेगा । उक्त गुम इसानों को दस्तायाब करने में उप निरी प्रेमशंकर ठाकुर , सउनि प्रदीप यादव , चेतन साहू ,भाकेश पटेल , कौशल गजेन्द्र , म0प्र0आर0 सुमति गोटी, ज्योति मिश्रा, प्र0आर0 अजेन नरेटी , पचकोड सोरी महिला आरक्षक अमृता राजपूत का विशेष योगदान रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!