फिलिप चाको / बालोद :- शुक्रवार सुबह 7 बजे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बालोद भाजपा शहर मंडल के द्वारा शहर के गंजपारा दुर्गा मंदिर परिसर और नवरात्र में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले श्रीमद देवी भागवत कथा स्थल की श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। इस अभियान में गंजपारा के वार्डवासियों समेत प्रबुद्धजन शामिल हुए। भाजपा पार्षद एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक समाजसेवी राजू भाई पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।
गंजपारा वार्डवासी एवं भाजपा के सदस्यों के द्वारा आज दुर्गा मंदिर परिसर और भागवत स्थल की साफ-सफाई की गई है। जिससे नवरात्र में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। सफाई मित्रों की सहयोग से शहर की सफाई जारी – सुरेश निर्मलकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि सफाई मित्रों एवं वार्डवासियों की सहभागिता से शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ दी गई है।
17 सितंबर से शुरू हुए इस महाअभियान में शहर के विभिन्न सार्वजनिक, धार्मिक, ऐहतिहासिक और महत्वपूर्ण स्थानों पर सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया। अब आगे शनिवार को शहर के जय स्तंभ चौक, कचहरी चौक, न्यायालय परिसर के आस-पास साफ-सफाई की जाएगी। इस अभियान के दौरान प्रभारी एवं पूर्व पार्षद दीपक देवांगन, डोमेन्द्र साहू, लोकेश साहू, प्रीतम यादव, कमलेश गौतम, सुनील यादव, संतोष साहू, स्वरूप राठी, दिनेश तापड़िया, श्रीमती छबि सार्वा, टिकेश्वर साहू सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS