CG NEWS – विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेसियों व ग्रामीणों ने किया टोल प्लाजा के विरुद्ध में चक्का जाम व नारेबाजी

ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन

कांकेर-चारामा राष्ट्रीय राजमार्ग की स्ट्रीट लाईट, सिग्नल लाईट एवं डिवाईडर एवं रोड़ मरम्मत,टोल नाका मैं अवैध वसूली एवम अन्य समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जगतरा टोल नाका पहुंच कर जम कर नारेबाजी करते हुए टोल नाका मैं चक्का जाम किया, विधायक सहित सभी कार्यकर्ता टोल प्लाजा में जमीन पर बैठकर हाईवे प्रबंधन एवं नेशनल हाईवे मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।विभाग के अधिकारियों के आश्वासन एवं एक हफ्ते में कार्य शुरू करने के चेतावनी के बाद विधायक सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम बंद किया।धरने पर बैठी विधायक सावित्री मंडावी ने कहां की विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर ग्राम मंचादूर, नगर पंचायत चारामा जैसाकर्रा, झिपाटोला, कानापोड़, लखनपुरी, तेलगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की स्ट्रीट लाईट, सिग्नल लाईट विगत डेड़ से दो वर्षों से बन्द होने से रात्रि में अनेक घटनाएं होने के चलते ग्रामीण एवं आमजनों को अत्याधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत प्रबंधक, राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर को भी परेशानीयों के संबंध में अवगत कराया गया है, आज दिनांक तक सुधार संबंधी कोई भी कार्य नहीं हुए हैं। मजबूरी बस आज चक्का जाम करने की नौबत सामने आई। विधायक लगभग आधे घंटे तक हाईवे पर जमीन पर बैठी रही और जमकर नारेबाजी की ,इसके बाद पंकज ओझा परियोजना निदेशक के प्रतिनिधि आकाश अग्रवाल एसडीओ एनएचएआई धरना स्थल पहुंचे, विधायक ने कड़े शब्दों में उनसे कई सवाल प्रश्न किए ,विधायक ने कहा जब यात्रियों से लगातार टोल वसूला जा रहा है ,तो उन्हें वह सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही है, मचानदुर नाका से लेकर तेलगरा गांव तक जब से लाइट लगी हुई है, तब से लाइट कभी जलती है, कभी बंद रहती है ,और वर्तमान में 6 महीने से लाइट पूर्णता बंद है जिससे आए दिन दुर्घटना है, वही जिस पर नेशनल हाईवे के एसडीओ ने विधायक को जानकारी दी की केंद्र सरकार की ओर से सड़क मेनटेन करने के लिए 5 वर्षों के लिए नया टेंडर दे दिया गया है और आने वाली एक सप्ताह में सभी समस्याओं सभी मरम्मत कार्य एवं बिजली,स्ट्रीट लाइट,सिग्नल सभी समस्याओं पर कार्य शुरू कर दिया जावेगा। एडीओ के आग्रह पर विधायक ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि ,अगर एक सप्ताह में कार्य शुरु नहीं होता है, तो आने वाले समय में हाईवे पर उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा। वही टोल नाका ठेकेदार के द्वारा आम जनता से अवैध वसूली और अभद्रता की शिकायत भी एसडीओ से आम जनता से की गई। वही टोल नाका ठेकेदार के द्वारा भी टोल के नियमों के विरुद्ध कार्य करने की बातें सामने आई।इन सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन एसडीओ के द्वारा सभी को दिया गया।
जिसके बाद नितिन गडकरी केंद्र सरकार हाईवे मंत्री के नाम विधायक ने समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया। इस चक्का जाम एवम टोल नाका घेराव के दौरान नरेंद्र यादव,सदस्य गौ सेवा आयोग,नवली मीना मंडावी जिला पंचायत सदस्य ,उषा वट्टी , माधव नेताम वीरेंद्र मंडावी देवा कुरेशी राजकुमार सेवता, किशोर नेताम शिवा जुर्री , जीवधर गावडे, नमु नेताम,वासुदेव चंद्र चंद्रवंशी वीरेंद्र ठाकुर, लोकेश पटौदी ,ललित गोटी सौरभ तारम, राजीव राणा बोधन लाठिया,सत्यजीत यादव हिरवेंद साहू, महेंद्र नायक, सुधांशु पांडे, रानू सेन, मोहित नायक,रवि मंगतानी,कैलाश कठोलिया,प्रेमलता सुकदेवे,पुरुषोत्तम सिन्हा,विजय देवांगन,अशोक सोनी, सत्तार खान,जितेंद्र शर्मा,अमृत देवांगन ,धर्मेंद्र मेहता,तुलेंद्र साहू,अर्जुन देवांगन,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं आदिवासी समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!