कांकेर। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कांकेर पुलिस विभाग द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर “say sorry to your family”अभियान चलाया जा रहा है ,लगातार सड़क सुरक्षा मितान द्वारा वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित जा रहा है साथ ही अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने व पालन कराने की अपील की जा रही है, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को say sorry to your family का बोर्ड पकडाकर उनके ही मोबाइल से उनके पांच परिजनों को व्हाट्सएप एप पर भेजा जा रहा है, उन्हे यातायात के नियमों की जानकारी एवं यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइए दिया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा मितान के रूप में मनीष कुमार, कोमेंद्र साहू,विनय साहू साथ ही पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS