अब बहुत से लोग मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और UPI के माध्यम से 24 घंटे में कभी भी पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. लेकिन, कुछ दिन आपको ऐसा करने में दिक्कत हो सकती है. दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस बात की जानकारी दी है सिस्टम अपग्रेड करने की वजह यूपीआई पेमेंट पर असर पड़ेगा. ऐसे में आपको उस वक्त का ध्यान रखना होगा और किसी अन्य माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने होंगे.
NPCI ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कुछ दिनों तक अपने सिस्टम को अपग्रेड करने जा रहा है. एनपीसीआई अपनी वेबसाइट को साइबर अटैक्स से बचाने के लिए लगातार उसमें बदलाव कर रहा है. वहीं इसके लिए लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है. दरअसल, इसके लिए कई टेक्नोलॉजी बनाई है जिससे साइबर अटैक से बचा जा सके.
NPCI की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी से आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. इस वजह से रात 1 बजे से 3 बजे के बीच यूपीआई से पेमेंट करने में मुश्किल हो सकती है. हालांकि, अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर यह कब तक चलेगा. वहीं, यूपीआई के अलावा कई और भी तरीके हैं, जिनके जरिए आप चाहे जब पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं…
इंटरनेट बैंकिंग
UPI से पेमेंट ना होने की स्थिति में आप इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं. आपको बता दें कि UPI और इंटरनेट बैंकिंग अलग अलग चीज होती है. UPI से पेमेंट करने के लिए आपको यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है, लेकिन इंटरनेट बैंकिंग अलग तरह से काम करता है.
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप बैंक अकाउंट, आईएफएससी कोड आदि के माध्यम से पैसे भेजते हैं. ऐसे में अगर आपको रात को पेमेंट करने की आवश्यकता होती है तो आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मोबाइल वॉलेट
दरअसल, कई ऐप्लीकेशन ऐसे आ गए हैं, जिनमें अपने वॉलेट की व्यवस्था भी होती है. ऐसे में अगर आपको पेमेंट करने की जरूरत पड़ती है तो आप मोबाइल वॉलेट के माध्यम से दूसरे शख्स के वॉलेट में पैसे भेज सकते हैं. वैसे तो वॉलेट से भी काफी पेमेंट हो जाते हैं, लेकिन अगर किसी को कैश ही निकालना है तो वॉलेट के पैसे को एकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके लिए हो सकता है कि कुछ ऐप्लीकेशन चार्ज भी ले सकती हैं.
एटीएम
अगर आप ऊपर दिए गए दो ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप एटीएम के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. कई एटीएम में यह सुविधा होती है, जिसके माध्यम से आप फंड भी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको एटीएम जाना होगा और उसके बाद एटीएम इंसर्ट करके ऑप्शन में फंड ट्रांसफर के ऑप्शन से पैसों का भुगतान करना होगा.