चारामा :- युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के अध्यक्ष उत्तम साहू ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के चारामा आगमन पर आत्मीय भेंट मुलाक़ात कर चारामा हॉस्पिटल में ब्लडबैंक की स्थापना (स्वास्थ्य), युवाओं के लिए e-लाइब्रेरी (शिक्षा),चारामा मे गार्डन निर्माण,नगर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस वा ट्रैफिक सिग्नल चालू करने, चारामा में सिविल न्यायालय के स्थापना,कांकेर में एल एल एम की पढ़ाई जैसी विभिन्न विषयो पर मुलाक़ात कर चर्चा की गई साथ ही स्मृति चिन्ह भेट कर नगर हित में माननीय महोदय से जल्द सभी मांगो को पूरा करने का निवेदन किया गया इस अवसर पर युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 121