संवाददाता – अमर यादव
मस्तुरी – ग्राम पंचायत जेवरा में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएमजनमन) योजनांतर्गत आदिवासी जनजाति को सरकार की योजनाओं का संरक्षित जनजाति आदिवासी परिवारों को सीधे लाभ पहुचाने हेतु एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत ग्राम जेवरा में निवासरत बिरहोर जनजातियों के लिए एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी एवं लाभ देने हेतु विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 02.01.2024 को किया गया। इस शिविर का उदेश्य छुटे हुये लोगों का आधार कार्ड बनाना, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, फारेस्ट राइट कार्ड एक्ट, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ, लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाना हैं। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभांवित हितग्राहियों से योजनाओं के तहत उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व लाभों की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आये वेन-रथ का स्वागत समिति/पंचायत सचिव द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में 06 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 10 लोगों का टीबी जांच, 10 लोगों को शुगर जांच एवं 06 लोगों को सिकलसेल जांच किया गया। विकासखंड मस्तूरी में अभी तक 2540 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार मंडल अध्यक्ष भाजपा, जयवर्धन कोशिक मदन पाटनवार रमनगिरी गोस्वामी श्री भूपेन्द्र देवांगन, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक राधेश्याम सुर्यवंशी बी.डी.एम.(स्वास्थ्य विभाग), अमितेश्र टेंगवार, आरएमए, प्रखर मिश्रा, रमाकांत तंबोली फार्मासिस्ट हीरालाल यादव, बीसी मितानिन कार्यक्रम, गिरधारी सोनी,पी.ए.डी.ए. राजेश साहू, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, मीना बंजारा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, जितेन्द्र साहू एवं सरिता टेंगवार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मितानिनगण एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS