रमेश टंडन/आमाबेड़ा : तहसील मुख्यालय आमाबेड़ा में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । आदिवासी समाज के युवक युवतियां एवं समाज प्रमुख अपने अपने सामाजिक परिधानों में सु सज्जीत हो कर उपस्थित हुए,सर्व प्रथम आदिवासी समाज के लोगों ने विशाल रैली का आयोजन कर नगर भ्रमण किए इस दौरान समाज के लोगों के द्वारा अपने क्रांतिकारी सपुतों का जय घोष किए साथ ही अपने हक अधिकारों से जुड़े नारे भी रैली के माध्यम से लगाए ,उसके पश्चात सभा स्थल पर ध्वज फहराया गया
क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधियों गायता पटेल पुजारीयों का मंचासन कर स्वागत सत्कार किया गया उसके पश्चात विशाल सभा का आयोजन किया गया सभा में समाजिक संस्कृति से जुड़े मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के बच्चों एवं युवक युवतियों के द्वारा पेश किया और इसी के मध्य में समाज के वक्ताओं के द्वारा बारी बारी से उद्बोधन भी दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के समाज प्रमुख
, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी प्रकोष्ठ के कर्मचारी अधिकारी सभी उपस्थित रहे, कार्यक्रम शाम पांच बजे तक जारी रहा कार्यक्रम के समापन पर आदिवासी समाज के युवक युवतियां, बुजुर्ग सियान बच्चे सभी ने मिलकर सामुहिक नृत्य भी किए।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS