यादव समाज ने किया भव्य गोवर्धन पूजा और राउत नृत्य महोत्सव का आयोजन

आमाबेड़ा : आमाबेड़ा के यादव समाज द्वारा विगत 11 वर्षों से आयोजित गोवर्धन पूजा और राउत नृत्य महोत्सव इस वर्ष भी पारंपरिक धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस ब्लॉक स्तरीय आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से आए राउत नर्तक दलों ने अपनी कला और संस्कृति को मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश किया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, श्री रामेश्वर मंडावी, और अन्य समाज प्रमुखों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का किसी अज्ञात कारण से इस आयोजन में न पहुंचना समाज के लिए खेदजनक रहा।

विशेष आकर्षण
इस भव्य आयोजन की शुरुआत सोड़े कार्यक्रम स्थल से एक विशाल जन रैली के साथ हुई, जिसमें गाजे-बाजे, डीजे की धुन, और पारंपरिक गड़वा भाजा ने लोगों का ध्यान खींचा। रैली माई दंतेश्वरी मंदिर और गायत्री मंदिर तक पहुंचकर आशीर्वाद लेने के बाद आयोजन स्थल पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में राउत नृत्य प्रस्तुत करने वाली टीमों ने अपनी अद्भुत कला से सभी का दिल जीत लिया। नर्तक दलों ने आकर्षक परिधान पहनकर पारंपरिक राउत नृत्य प्रस्तुत किया। ग्वाल बाल और राधा-कृष्ण जोड़ी सजाओ प्रतियोगिता भी विशेष आकर्षण रही, जिसमें कई प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय कला का प्रदर्शन किया।

पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता में गोपाल राउत नाचा पार्टी बनौली हाटकर्रा* ने प्रथम स्थान और कृष्ण नाचा पार्टी इरगांव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कलश सजाओ प्रतियोगिता में कुमारी बृजबती टीम नार ने पहला स्थान और *कुमारी नासिका यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया।
श्री कृष्ण के रूप में *देवेंद्र यादव* ने प्रथम और *नवीन यादव* ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

समाज के हित में एकजुटता का आह्वान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश यदु और अन्य वक्ताओं ने समाज में एकता और जागरूकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “सामाजिक एकजुटता ही समाज को मजबूती प्रदान करती है और समाज के हक और अधिकार की लड़ाई में सभी को एक साथ खड़े रहना चाहिए।”

कार्यक्रम का समापन
इस भव्य आयोजन का संचालन श्री राजू राम यादव और सुनील यादव ने कुशलतापूर्वक किया। आयोजन में पधारे अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए राजू राम यादव ने समाज के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!