सक्ति :- जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहां चंद्रहासिनी देवी के दर्शन के लिए गए एक युवक की महानदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह 8 बजे की है, जब भिलाई नगर के सेक्टर-1 निवासी जे. रमेश अपने दो दोस्तों मनोज देवांगन और नरेंद्र साहू के साथ चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा था।
तीनों दोस्तों ने दर्शन के बाद महानदी में नहाने का फैसला किया और दरहा घाट पर नहाने गए। इस दौरान जब वे नदी के किनारे नहा रहे थे, तभी जे. रमेश का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा। दोनों दोस्तों ने रमेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था और रमेश पानी के तेज बहाव में दूर चला गया।
पुलिस और SDRF टीम की खोजबीन:
हादसे के बाद रमेश के दोस्तों ने तुरंत घटना की सूचना चंद्रपुर पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रमेश की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद बिलासपुर से SDRF (State Disaster Response Force) की टीम को बुलाया गया। रविवार को पूरे दिन तलाश जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह SDRF की टीम ने फिर से तलाश शुरू की, और अंततः सुबह 8 बजे रमेश का शव नदी से बरामद किया गया। चंद्रपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह घटना एक बार फिर से यह याद दिलाती है कि बिना तैरने की क्षमता और सुरक्षा उपायों के नदी या अन्य जल स्रोतों में नहाना कितना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के स्थानों पर नहाने से पहले पूरी सावधानी बरतें।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS