अभियान चलाकर नये स्कूल सत्र के पहले बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाएं – कलेक्टर

  • पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, आरईएस एवं पीएचई विभागों को बारिश के पहले कार्यों में तेजी लाने दिए के निर्देश
  • एसडीएम को राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए कहा
  • राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आवेदन लेने कहा
  • कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

राजनांदगांव 07 जून 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि सभी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाएं। इसके लिए आदिम जाति विभाग से फार्म लेकर राजस्व एवं शिक्षा विभाग समन्वय करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर नये स्कूल सत्र के पहले जाति प्रमाण पत्र बच्चों को उपलब्ध कराएं। इसके लिए पटवारियों की स्कूल में ड्यूटी लगाएं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित  करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। ऐसे पात्र हितग्राही जो छूट गए हैं उन्हें इसमें शामिल करें। इसके लिए ग्रामों में मुनादी कराएं। सभी एसडीएम राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत कार्यों की गति बढ़ाएं। उक्त बातें उन्होंने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

Cg First News के लिये मनि मुरूगन की रिपोर्ट।

Mani Murugan
Author: Mani Murugan

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!