अलेख महिमा धर्म द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बस्तर रियासत के महाराजा मा. कमलचंद भंजदेव हुए शामिल


— _——–संवाददाता-पुरनबघेल बस्तर————-_
बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत किंजोली में अलेख महिमा सनातन धर्म के द्वारा पूस पूर्णिमा महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मअवधूत बालकृष्ण बाबा के योगदान से मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में बस्तर रियासत के महाराजा माननीय कमल चंद्र भंजदेव जी उपस्थित हुए और बाबा जी से आशीर्वाद लेकर उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों के द्वारा व्यवस्थित बस्तर के पारंपरिक परंपरा रीति नीति का पालन करते हुए आज तक धर्म संस्कृति को बचा के रखे हैं वह हमारी व्यवस्था के कारण है जैसे कोटवार का बेटा कोटवार सिरहा का बेटा सिरहा पुजारी का बेटा पुजारी बेटा गायता का बेटा गायता पटेल का बेटा पटेल राजा का बेटा राजा होता है ऐसे ही हमारे बस्तर के समस्त समाज के लोग अपने अपने जगह सुरक्षित रहे है कभी भी धर्मांतरण नहीं किए थे हमारे आस्था और विश्वास को बनाए रखना ही हमारी ताकत है । साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित थे पूर्व विधायक डॉ.सुभाऊ कश्यप अ.ज.जा. मोर्चा प्रदेश सदस्य एवं सुकमा जिला प्रभारी  बनवासी मौर्य ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप , गजानंद दास कुलदीप, महेश कश्यप , नील कुमार बघेल , दामोदर बघेल ,खगेश्वर कर्मा,हेमकांत ठाकुर,मधुराम कश्यप, पाकलु पूरन बघेल, गुडडु भद्रे, रघु सेठिया एवं कार्यकर्ता शामिल होकर पूजा अर्चना कर बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किये।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!