संवाददाता:- फिलिप चाको
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने आज संयुक्त जिला कायार्लय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वषर् 2021.22 में समथर्न मूल्य पर धान खरीदी कार्य और धान का उठाव सुचारू रूप से जारी है। कोचियों और बिचैलियों द्वारा अवैध धान परिवहन या विक्रय करते पाए जाने पर नियमानुसार कारर्वाई करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आ.पोर्ते जिला पंचायत की मुख्य कायर्पालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव एडीएम श्री विनायक शर्मा एसडीएम बालोद श्री जी.डी वाहिले एसडीएम गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल एसडीएम डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल एसडीएम गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा मौजूद थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 35