कलेक्टर, एस.पी.ने किया पखांजूर तहसील के स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी केन्द्र और शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण राशनकार्ड एवं पेंशन के आवेदन लंबित पाये जाने पर जनपद सी.ई.ओ. के विरुद्ध होंगी कार्रवाई- कलेक्टर डां. प्रियंका शुक्ला

ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन

कांकेर :- जिले के कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज पखांजूर तहसील के स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी केन्द्र और शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं, संचालित गतिविधियों एवं व्यवस्था की जानकारी ली तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
   कलेक्टर और एस.पी. ने बड़गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप तहसील कार्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदर्श प्री मैट्रिक बालक छात्रावास एवं शासकीय कन्या आश्रम बड़गांव का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा स्कूल के बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई की जानकारी ली और उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की जानकारी लेते  मलेरिया के मरीज पाये जाने पर ऐसे मरीजों को चिन्हांकित कर उनके गांव में ही स्वास्थ शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया। उनके द्वारा संस्थागत प्रसव की जानकारी ली गई तथा जननी सुरक्षा योजना की राशि हितग्राही के खाता में जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया। उप तहसील कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया एवं उसके समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए गए।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया तथा उन्हें प्रसन्नचित्त रहकर पढ़ाई करने एवं अपने जीवन में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। आदर्श प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के निरीक्षण में 02 बच्चों का स्वास्थ्य खराब पाया गया, जिनका समुचित इलाज कराने तथा आश्रम के सभी बिस्तरों में मच्छरदानी लगाने और कमरों में वेंटीलेटर की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। शासकीय कन्या आश्रम बड़गांव के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाया तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। कक्षा 03री में अध्यनरत कुमारी पूजा के हाथ की विकलांगता को देख कर उनका उपचार कराने के लिए जिला पंचायत सी.ई.ओ. को निर्देशित किया गया।


    कलेक्टर डांॅ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आंगनबाड़ी केंद्र छोटे कापसी का भी निरीक्षण किया। इस केन्द्र में खेल-खेल में  बच्चों को दी गई शिक्षा से सृजन मंडल के हाजिर जवाबी और पशु पक्षियों के चित्र ज्ञान से वे बहुत खुश हुए।
     ग्रामपंचायत सोहगांव में महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं से चर्चा कर उनके आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। सभी महिलाओं को बचत करने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराने और अपने गांव व परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए उत्साहवर्धन किया। एनीमिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के साथ-साथ भोजन में मुनगा, दाल, हरी सब्जियां और सोयाबीन बड़ी एवं अन्डे को शामिल करने का सुझाव दिया।  
    कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पखांजूर के सिविल अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण कर  अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रीति हालदार के एनीमिया के जांच के निर्देश दिए एवं वार्ड में भर्ती पिंटु के समुचित उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजने का सुझाव देते हुए भर्ती प्रत्येक मरीज के बेड में चार्ज शीट रखे जाने के लिए निर्देशित किया। पखांजूर के वार्ड क्रमांक-04 तथा खैरकट्टा व नाहगीदा में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तहसील  कार्यालय, एस.डी.एम.कार्यालय और जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए समय सीमा में प्रकरणों को निराकृत करने के लिए निर्देशित किया। जनपद कार्यालय में राशन कार्ड एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत पेंशन के आवेदन लंबित रहने पर शाखा लिपिक लीतेश ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया, सभी कार्यालयों में गार्डन विकसित करने के लिए भी निर्देशित किया।    
        कलेक्टर और एस.पी. ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय पी.व्ही.-131 चैतन्यपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और कक्षा 7वीं एवं 08वीं के बच्चों को पढ़ाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

मेरिट में आने पर हवाई हजाज से दिल्ली घुमायेंगे- डॉ. प्रियंका शुक्ला – कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हरनगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया और उन्हें पोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने खर्च पर हवाई जहाज से तीन दिनों के लिए दिल्ली ले जाकर भ्रमण करायेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढाई करने की सीख देते हुए प्रतिदिन अंग्रेजी के 10 नये शब्दों को याद करने तथा प्रफुल्लित होकर पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों के पूछने पर सिविल सेवा परीक्षा की जानकारी भी दी तथा बच्चों के आग्रह पर आटोग्राफ भी दिये।  

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!