संवाददाता -फिलिप चाको
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक.01 पहुॅचे। वहाॅ उन्होंने हितग्राहियों को दिए जा रहे गरम भोजन का अवलोकन किया। गरम भोजन में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों सहित हितग्राही महिलाओं को चाॅवलए दालए रोटीए सब्जीए पापड़ सलाद दिया गया था। कलेक्टर ने भोजन के संबंध में जानकारी लेने पर बच्चों तथा हितग्राही महिलाओं ने बताया कि भोजन का स्वाद अच्छा है। कलेक्टर ने नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण गरम भोजन उपलब्ध कराने के निदेर्श दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र की कायर्कतार् ने कलेक्टर को बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में तीन एनिमिक महिलाए पाॅच गभर्वती माताए तथा तीन वर्ष से छह वषर् तक के अठारह बच्चों को गरम भोजन प्रदाय कर लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में विकसित किए गए पोषण वाटिका का अवलोकन कर उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियों का उपयोग हितग्राहियों के लिए पकाए जाने वाले गरम भोजन में करें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन और स्वच्छता बनाए रखने के निदेर्श दिए। उन्हेांने ग्रामीणों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ उपस्थित ग्रामीणों की समस्याए भी सुनी और नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुसुमकसा के सरपंच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कायर्क्रम अधिकारी श्री हरिकीतर्न राठौर प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेनु उपस्थित थे!Attachments area
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS