मुकेश जैन
कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत में सीसी रोड़ गवरव पथ निर्माण कार्य किया जा रहा है , नगर पंचायत के अधिकारी व ठेकेदार की मनमानी व उदासीनता के चलते राह चलने वाले राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ,सीसी रोड़ तो बन गया पर जो मलबा है, उसे रोड़ के किनारे में ही पड़ा हुआ है, अभी तक अधिकार व ठेकेदार की नजर नहीं लगी ,, उड़ने वाली धूल से काफी परेशान, मोहल्ले वासी ने , मलबा को हटाने के लिए शासन प्रशासन से अपील की,
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 58